श्रावस्ती, जून 18 -- श्रावस्ती। यातायात नियमों का उल्लंघन कर सड़क पर फर्राटा भरने वालों के विरुद्ध पुलिस की ओर से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मंगलवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग अलग चेकपोस्टों पर चेकिंग लगाकर वाहनों के मानक की जांच की गई। इस दौरान वाहन के कागजात, हेलमेट, तीन सवारी आदि की चेकिंग की गई। जिसमें 568 वाहनों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाया गया। सभी वाहनों का ई-चालान कर वाहन स्वामियों पर 6.89 लाख 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...