गंगापार, जून 24 -- जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। अचानक मौसम में बदलाव के कारण लोगों को डायरिया, सर्दी, जुखाम एवं वायरल फीवर से परेशानी हो रही है। साथ ही त्वचा रोग संबंधी मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है। सीएचसी जसरा की अधीक्षक डॉ. अंकिता पांडेय ने बताया कि मंगलवार कोकुल 568 लोगों ने ओपीडी कराई। सर्वाधिक त्वचा रोगी रहे। अधीक्षक ने बताया कि मौसम में आ रहे बदलाव को देखते हुए लोगों को पूरी तरह से साफ सफाई का ख्याल रखना होगा। अपने घरों के आस पास गंदगी न होने दें। साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखें। बारिश का पानी घर के आस पास इकट्ठा न होने दें। बाहर की चीजें न खाएं। झाड़ियों व बड़े बड़े घास फूस में न जाएं। इन जगहों में सर्प दंश का भय बना रहता है। अगर किसी को भी सर्पदंश ने काट लिया तो सीएचसी जसरा में सभी प्रकार के एंटी स्नैक वेनम व बांटी सभी प्रक...