लखीसराय, जून 28 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। नगर परिषद के 24 वार्डों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 565 लाभुकों को कार्यादेश मिला है। इस आदेश के तहत वे पक्का मकान का निर्माण करेंगे। सभापति रूपम देवी ने पुष्टि की। वहीं कुछ लाभुकों ने अब तक खाते में राशि नहीं पहुंचने की शिकायत की। कई को पहले राशि खाते में दी जा चुकी है। कुछ वार्ड पार्षदों के द्वारा अवैध राशि वसूली की भी शिकायत की जा रही है। सभापति ने कहा कि इस प्रकार की शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी। लाभुकों को इसकी शिकायत करने के लिए कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...