फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 2 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। 31 सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा कर 565 अग्निवीर मंगलवार को राजपूत रेजीमेंट का अंग बन गये। कदम से कदम मिलाकर जब वह पासिंग आउट परेड में चले तो गर्व से सीना चौड़ा हो गया। अग्निवीरों ने भारत माता की जय के बीच देश सेवा की शपथ ली। ब्रिगेडियर माईकल डिसूजा ने भव्य परेड का निरीक्षण किया। अग्निवीरों के बढ़ते कदम से राजपूत रेजीमेंट परिसर गूंज उठा जिससे सभी अतिथिगण मंत्रमुग्ध हो गए। अग्निवीर एवं रिक्रूटों ने पूरे जोश, उत्साह और उमंग के साथ पासिंग आउट परेड में भाग लिया। अग्निवीरों के माता पिता और परिवारीजन भी परेड के साक्षी बने। अपनो को सैनिक वर्दी में देखने का उनका सपना भी पूरा हुआ। अग्निवीरों ने पिछले 31 सप्ताह के दौरान कर्तव्य निष्ठा, सम्मान और बलिदान के उच्च मूल्यों पर आधारित कठिन प्रशिक्षण प्राप्त ...