औरंगाबाद, सितम्बर 22 -- कुटुंबा थाना क्षेत्र के ढिबर नहर फाटक के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में देशी चुलाई महुआ शराब बरामद की है। यह शराब झाड़ियों में छिपाकर रखी गई थी। थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि छापेमारी के दौरान 564 लीटर देशी शराब लावारिस हालत में मिली। बरामदगी के बाद मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि शराब कारोबार से जुड़े लोगों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...