सुपौल, जनवरी 31 -- सुपौल। जिले में बिजली चोरी पर कारगर नियंत्रण के लिए विभाग लगातार नई तकनीक का सहारा ले रहा है। इसके लिए ट्रांसफार्मरों पर डीटी (डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर) मीटर लगाकर खपत पर निगरानी रखने के लिए कवायद शुरू की गई है। जिले में घरेलू उपभोक्ता की बिजली के लिए लगाए गये लगभग 4379 ट्रांसफार्मरों में से 561 में विभाग डीटी मीटर लगा चुका है। जानकार इसे बिजली चोरी रोकने और बिजली आपूर्ति को और बेहतर बनाने के लिए बिजली कपंनी द्वारा उठाया गया एक प्रभावी कदम बता रहे हैं। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत आने वाले जिले में बिजली विभाग की पुर्नगठित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत वितरण क्षेत्र को वित्तीय रूप से मजबूत और परिचालन रूप में कुशल बनाये जाने को लेकर लगभग दो हजार ट्रांसफार्मरों में डीटी मीटर लग चुका ...