समस्तीपुर, नवम्बर 22 -- उजियारपुर। अंगारघाट थाना की पुलिस टीम ने शुक्रवार की सुबह अंगारघाट बांध पर 56 लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने धंधेबाज के पास से एक बाइक भी जब्त किया है। धंधेबाज की पहचान दरभंगा सदर थाना क्षेत्र के इमली घाट अल्मोड़ा निवासी महेश महतो का पुत्र छोटू महतो के रूप में की गयी है। पूछताछ में धंधेबाज ने बताया की वह अंगारघाट स्थित अपने बहनोई के यहां रहकर शराब खरीद बिक्री का धंधा करता था। उसने बताया की ताजा डिलेवरी समस्तीपुर के मुफ्फसिल थानांतर्गत रसलपुर में देने के लिए विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपारा उत्तर गांव से शराब खरीदा था। उसने बताया की इस धंधा में उसे बतौर कैरियर प्रति पॉलीथिन (पैकेट) 50 रुपया मिलता है। गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए अंगारघाट थाना के अपर थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ...