सहरसा, सितम्बर 7 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। कोसी पूर्वी तटबंध स्थित जोड़ी गांव से प्रतिबंधित कोरेक्स कफ सिरप तस्करी करने को लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा मीणा देवी को हिरासत में लिया गया है। चंद्रायण पंचायत के जोड़ी गांव में अवैध रूप से प्रतिबंधित कफ सिरप बेचने की मिली गुप्त सूचना पर एस आई रविता कुमारी व एस आई रोशन कुमार सहित पुलिस बल द्वारा की गई छापेमारी के दौरान आरोपी महिला के पशु चारा वाले घर में छिपाकर रखी गई बड़ी मात्रा में कफ सिरप को जब्त किया गया है। लगभग 56 लीटर कफ सिरप को जब्त कर आरोपी महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मालूम हो नवहट्टा अंचल व महिषी अंचल के सीमावर्ती पंचायत चंद्रायण के जोड़ी गांव में लगातार देसी शराब व विदेशी शराब सहित प्रतिबंधित कोरेक्स जब्त करते हुए कई आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी ...