लखनऊ, अगस्त 1 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। सरोजनीनगर तहसील प्रशासन ने शुक्रवार को करीब 56 लाख रुपए कीमत की सरकारी जमीन कब्जा मुक्त करायी। प्रशासन ने बिजनौर के बेहटा व अमौसी के साईं सुरक्षा नगर में नायब तहसीलदार आस्था पाण्डेय की अगुवाई में सरकारी जमीन और तालाब पर हुए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर कब्जा मुक्त कराया। तहसीलदार सुखबीर सिंह ने बताया कि बेहटा गांव में पशुचर की जमीन गाटा संख्या 374 पर स्थानीय लोगों ने कब्जा कर लिया था। कब्जा मुक्त कराई गई जमीन का बाजार भाव करीब 30 लाख है। इसी तरह अमौसी के साईं सुरक्षा नगर में तालाब में दर्ज जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसे कब्जा मुक्त कराया गया। तालाब की इस जमीन की कीमत करीब 26लाख रुपये है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...