बस्ती, जुलाई 23 -- बस्ती। परसरामपुर पुलिस ने 56 पाउच कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी थानाक्षेत्र के ही किशुनपुर ईट-भट्ठे के पास से हुई है। कुछ दिनों से पड़ोसी जिले गोंडा से अवैध तस्करी में कच्ची शराब जिले की सीमा पर आपूर्ति की जाने की सूचना पुलिस को थी। क्षेत्र भ्रमण पर निकले उपनिरीक्षक झारखंडे पांडेय ने किशुनपुर ईंट-भट्ठे के पास एक बाइक सवार को रोका तो उसके पास से 56 पाउच की कुल मात्रा 28 लीटर कच्ची शराब बरामद हुआ। पूछने पर अपना नाम प्रेम वर्मा पुत्र बटोही निवासी ग्राम बेलभरिया थाना परसरामपुर बताया। पुलिस ने आबकारी एक्ट में पाबंद कर कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...