गंगापार, जुलाई 10 -- बारा/शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शंकरगढ़ थाना अंतर्गत रानीगंज गांव में दहेज उत्पीड़न और हत्या के प्रकरण में माननीय न्यायालय के आदेश से गुरुवार को 56 दिन पूर्व दफनाई गई एक विवाहिता का शव पुलिस ने कब्र से बाहर निकाला। कोर्ट के आदेश और डीसीपी यमुनानगर के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस की निगरानी में शव को शंकरगढ़ क्षेत्र के पगुवार कब्रिस्तान से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रानीगंज निवासी राजलाल ने अपनी 20 वर्षीय पुत्री जीतू कुमारी की मौत को संदिग्ध बताते हुए दहेज हत्या का आरोप लगाया था। बताया गया कि उसकी पुत्री की शादी 24 अप्रैल 2024 को निखिल पुत्र सुखलाल से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए लगातार शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना किया जाने लगा। आरोप है कि मोटरसाइकिल और तीन ल...