उन्नाव, दिसम्बर 7 -- उन्नाव। डंपर की टक्कर से टूटे पोल को बदलने में 56 घंटे लग गए। अभियंताओ की कार्यशैली पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। कहा कि रविवार को उच्च अफ़सरो के निर्देश बाद पोल बदल पाया। जिसके बाद आपूर्ति बहाल हुई है। असल में, अचलगंज थाना क्षेत्र के कंचनखेड़ा गांव के पास सड़क निर्माण में लगे एकदम पर के खुले डाले की टक्कर से बिजली का पोल टूट गया था। ग्रामीणों की सूचना पर बिजली विभाग ने आपूर्ति रोककर व्यवस्था दुरुस्त करने का वादा किया था। हालांकि 56 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत गया पर सुधार नहीं हुआ तो ग्रामीण नाराज हो उठे। उच्च अफसर को जानकारी दी। इसके बाद अभियंताने स्टोर से पोल की आपूर्ति कराई और बिजली व्यवस्था पटरी पर लौटी। ग्रामीणों का कहना है, बिजली विभाग पोल बदलने में हमेशा की तरह हीलाहवाली करता है। जेई ने बताया कि एक डम्फर की ट...