मुजफ्फर नगर, मई 5 -- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत नेशनल प्रोजेक्ट ऑन सायल हेल्थ एंड फर्टिलिटी कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने मृदा के नमूनें लिए है। कृषि विभाग के द्वारा 56 गांव से करीब 3,354 मृदा के नमूनें लिए गए है। जिन्हें जांच के लिए सुजडू चुंगी स्थित लैब में भेजा गया है। कृषि उप निदेशक संतोष कुमार यादव ने बताया कि सोमवार को मृदा के नमूने लेने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। जिसके संबंध में किसानों को सूचित किया गया था। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत नेशनल प्रोजेक्ट ऑन सायल हेल्थ एण्ड फर्टिलिटी कार्यक्रम वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत खरीफ 2025 सीजन में जनपद के करीब 180 ग्राम पंचायतों को मृदा नमूनों का एकत्रीकरण के लिए चिन्हित किया गया है। जिसके सापेक्ष सोमवार को 56 गांव में अभि...