बहराइच, मई 24 -- मिहींपुरवा। विकास खंड के सभागार में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से चयनित 56 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बलहा विधायक सरोज सोनकर एवं पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने संयुक्त रूप से नियुक्त पत्र वितरित किए। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने खुशी का इजहार किया। ब्लाक प्रमुख अभिषेक वर्मा व जिला परियोजना अधिकारी राजकपूर भी मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि कोविड काल में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बहुत अच्छा काम किया था। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रवन मद्धेशिया, आलोक जिंदल, राम सरोज पाठक,प्रभुनाथ गौतम , दिलीप वर्मा, शिवकुमार शुक्ला, गणेश वर्मा जिला परियोजना अधिकारी राज कपूर बाल विकास परियोजना अधिकारी गरिमा श्रीवास्तव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...