बेगुसराय, दिसम्बर 24 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र की कोरियामा पंचायत के छोटी केवाल चौर से मंगलवार की देर रात गढ़पुरा पुलिस ने 559.8 लीटर विदेशी शराब बरामद की। थानाध्यक्ष राहुल ने बताया कि रात में जब गश्ती गाड़ी भ्रमणशील थी तभी करीब 12:30 बजे रात में गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र अंतर्गत में एक ट्रक उत्तर प्रदेश का है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP21BN7833 है। इस ट्रक से केवाल चौर में विदेशी विदेशी शराब उतरी जा रही है। उक्त सूचना की जांच के लिए गढ़पुरा थाना के सेक्टर अधिकारी कैलाश कुमार और एएसआई मीनू शर्मा अपने दल-बल के साथ जब चौर पहुंचे तो देखा की एक ट्रक लगी थी जिसका नंबर गुप्तचर द्वारा बताए गए नंबर से मेल खाता है। पुलिस अधिकारी ने देखा की चार-पांच ट्रक से कार्टन उतारकर पास खड़ी मोटरसाइकिल पर लाद रहे थे। उसके बाद जैसे ही पुलिस ट्...