लखनऊ, जून 20 -- लखनऊ। उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम के नेतृत्व में दून और साबरमती एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 557 यात्री बिना टिकट और अनियमित टिकट लेकर यात्रा करते हुए पाए गए। उनसे चार लाख से अधिक जुर्माना वसूला गया। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी के नेतृत्व में टीटीई और आरपीएफ की टीम ने उक्त दोनों ट्रेनों में जांच की। चलती ट्रेन में की गई जांच के दौरान किसी को भागने का मौका नहीं मिला। कई यात्री जनरल क्लास का टिकट लेकर रिजर्वेशन बोगी में यात्रा करते मिले। इन सभी से कुल 4,01,170 /- का जुर्माना वसूला गया। सीनियर डीसीएम ने बताया कि लखनऊ मंडल की ओर से चलाए गए अभियान में अब तक कुल 77,384 बिना टिकट/अनियमित टिकट यात्रियों से जुर्माना वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...