रामगढ़, अप्रैल 15 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। सात दिवसीय श्री श्री 1008 श्री पंच कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भव्य शुभारंभ मंगलवार को मरार में हुआ। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ मरार वासी कलशों में पवित्र जल भरने के लिए टूटी झरना प्रसिद्ध मंदिर के लिए रवाना हुए। वहां से 551 महिलाओं ने कलशों में पवित्र जल भरा। इसके बाद सभी वहां से नाचते गाते महायज्ञ स्थल लौटे। इस बीच जय श्रीराम, जय माता देवी, जय भोले नाथ आदि गगनभेदी नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। महायज्ञ में यज्ञाचार्य अनिरुद्ध शुक्ला ने मुख्य यजमान योधन प्रसाद, सह यजमान श्रवण प्रसाद, शिवा प्रसाद, राजेश्वर प्रसाद, प्रेम सागर प्रसाद, विनोद प्रसाद, शिव शंकर प्रसाद सपत्नीक को विधवित पूजा-अर्चना कराया। इसके तहत जलयात्रा पंच पूजन, दशबिधि स्नान, महाआरती, पुष्पांजलि आदि धार्मिक अनुष्ठान ...