गढ़वा, नवम्बर 25 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की ओर से 551 कन्याओं की डोली सजाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। यह जानकारी मंगवार को रंका रोड स्थित कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्थान के सचिव विकास कुमार माली ने दी। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह की तैयारी शुरू कर दी गई है। संस्था की ओर से लगातार तीसरे वर्ष जिले की बेटियों का सामूहिक विवाह कराने जा रही है। इस वर्ष 551 कन्याओं की डोली सजाने का लक्ष्य रखा है जो अपने आप में एक ऐतिहासिक और समाजिक रूप से महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी धूमधाम से कराई जाएगी। इसके लिए पात्र कन्याओं के चयन के लिए सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने जिले के सभी लोगों से अपील की कि जिस प्रकार...