रिषिकेष, फरवरी 25 -- संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत स्वच्छ जल, स्वच्छ मन परियोजना के तहत गंगा घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया, जिसके तहत फाउंडेशन के 550 सेवादारों ने गंगा घाटों पर साफ-सफाई कर कूड़ा-कचरा एकत्र किया।रविवार को संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के ऋषिकेश ब्रांच द्वारा जानकी सेतु से रामझूला तक स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि परमार्थ निकेतन की साध्वी भगवती सरस्वती ने किया। उन्होंने कहा कि कोई गुरु अपनी सेवा के लिए नहीं कहता, वह केवल समाज की सेवा की ही प्रेरणा देता है। सेवा करने से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते है। घाटों पर ग्रुप बनाकर सेवादारों ने झाड़ू लगाकर सफाई की। स्वच्छता अभियान के तहत एकत्रित हुए कूड़े का निस्तारण किया गया। नाटक के जरिए दिया संदेश सेवादरों की बाल संगत टोली के बच्...