फिरोजाबाद, अगस्त 3 -- थाना रामगढ़ पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने काफी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे थाना रामगढ़ ने हमराह के साथ चैकिंग के दौरान एक शातिर को भीकनपुर तिराहा के पास थाना रामगढ से पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी का नाम रिहान उर्फ टाटा पुत्र नसरूद्दीन बताया है। वह 60 फुटा रोड काली मन्दिर के पास कश्मीरी गेट थाना रामगढ़ का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से 424 ग्राम चरस (कीमत लगभग 55,000 रुपये) बरामद की है। उस पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...