गंगापार, सितम्बर 22 -- बीती रात को कुंडी तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर बक्से में रखे 55 हजार रुपये नकद और चांदी का पायल चोरी कर भाग निकले। सुबह चोरी का घटना देख गांव में खलबली मच गई। युवक ने चोरी की घटना की सूचना पुलिस को देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। बहरिया थाना के कपसा निवासी सुरेश कुमार पुत्र रामशरण ने सोमवार को बहरिया पुलिस को लिखित तहरीर में बताया कि उसका पूरा परिवार गर्मी के कारण बाहर सो रहा था। रात में चोर उसके घर के दरवाजे में लगी कुंडी को तोड़कर घर में घुस गए और बक्से में रखा नकद 55 हजार रुपये और एक चांदी का पायल लेकर भाग निकले। बहरिया थानाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने बताया तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...