मुंगेर, अप्रैल 23 -- संग्रामपुर, एक संवाददाता। संग्रामपुर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 55.5 लीटर देसी महुआ शराब बरामद करने के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। सोमवार की शाम पुलिस ने गश्ती के दौरान थानाक्षेत्र के बलिया गांव के पास एक बाइक सवार को रोककर बाइक के पीछे बंधे बोरे की तलाशी ली तो 24.5 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया। पुलिस ने बाइक सवार कारीकोल गांव निवासी सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर महाराणा चौक नवगाईं के पास एक अन्य बाइक सवार को रोककर तलाशी लेने पर बैग से 31 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के कटियारी गांव निवासी कृष्ण कुमार यादव है। यह जानकारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...