कटिहार, जून 29 -- कटिहार, एक संवाददाता रेल पुलिस ने दो युवक को विदेशी शराब के साथ कटिहार रेलवे स्टेशन के पूर्वी पोर्टिको के पास से गिरफ्तार किया है । रेल थाना अध्यक्ष अलाउद्दीन ने बताया कि गिरफ्तार दो आरोपी के पास से 55.340 लीटर विदेशी शराब जप्त की गई है । उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान कटिहार नगर थाना क्षेत्र के नरकानिया टोला निवासी उदय कुमार और पश्चिम बंगाल अलीपुरद्वार के रहने वाले पहलाकाटा थाना क्षेत्र के चूहाकोल निवासी मलम दास के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को मेडिकल जांच करने के बाद न्याय हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...