सहरसा, दिसम्बर 30 -- महिषी एक संवाददाता । महिषी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर समारी भरना में छापेमारी कर 55 लीटर देसी शराब बरामद किया। इसके अतिरिक्त पुलिस ने करीब 200 लीटर अर्द्धनिर्मित देसी शराब को भी विनष्ट कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार को समारी भरना गांव में देसी शराब का कारोबार होने की गुप्त जानकारी मिली। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष के निर्देश पर अपर थानाध्यक्ष रंजीत पासवान पुलिस बल के साथ गन्तव्य स्थल पर पहुंचे और छापेमारी किया। छापेमारी में पुलिस ने छुपाकर रखा गया 55 लीटर देसी शराब बरामद कर लिया। साथ ही करीब 200 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब भी मिला। पुलिस ने अर्द्धनिर्मित शराब को उड़ेलकर विनष्ट कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब बरामदगी मामले में भागने वाले एक व्यक्ति की पहचान कर केस दर्ज कर लिया है और उ...