गंगापार, नवम्बर 17 -- न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देश पर नवाबगंज पुलिस ने 55 लाख की कैश लोडिंग में बड़े वित्तीय घोटाले को लेकर तीन पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है। मामला 16 जनवरी 2025 से लेकर अगस्त 2025 तक की विभिन्न तिथियों का है। न्यायालय में शिकायत करने वाले हिताची पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के साइट सोर्सिंग प्रबंधक रवि दुबे ने अंकित कुमार पांडेय, राहुल श्रीवास्तव, शुभम शुक्ल पर धोखाधड़ी, गबन व अनुबंध के उल्लंघन का आरोप लगाया। इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार विभिन्न तिथियों में कुल 55 लाख रुपये से अधिक की राशि एटीएम में जमा करने के लिए दी गई थी जबकि 51 लाख 86 हजार 900 रुपये ही जमा किए गए हैं। तीन लाख 14 हजार 100 रुपये न तो लोड किए गए और न ही कंपनी को लौटाया गया। न्यायालय के न...