हल्द्वानी, अगस्त 1 -- हल्द्वानी। उप श्रम आयुक्त कार्यालय हल्द्वानी ने गुरुवार को अल्मोड़ा, बागेश्वर और नैनीताल जिले के 15 श्रमिकों के लंबित वेतन के मामलों में सुनवाई की। उप श्रम आयुक्त कमल जोशी ने बताया कि 14 श्रमिकों को 53 लाख 26 हजार रुपये का लंबित वेतन दिलाया गया। यह कार्रवाई प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम अल्मोड़ा, भूमि संरक्षण प्रभाग रानीखेत, तराई पूर्ति वन प्रभाग, बरहेनी रेंज, रामनगर प्रभाग, अल्मोड़ा प्रभाग और टाइगर कैंप रिमोट ढिकुली, कुमाऊं के खिलाफ की गई। इसके अतिरिक्त, 10 अन्य श्रमिकों के पक्ष में 2 लाख 28 हजार रुपये के वेतन भुगतान के आदेश जारी किए गए। ये आदेश तेजा गारमेंट्स और म्लाब हाउस, मालधनचौड़ के खिलाफ पारित किए गए। इस कार्रवाई से तीनों जिलों के 15 श्रमिकों को कुल 55 लाख 54 हजार रुपये की राहत मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...