सीतापुर, मार्च 18 -- पैंतेपुर, संवाददाता। बीबीडी क्रिकेट एकेडमी महमूदाबाद में होली कप का आयोजन किया गया। इस कप में चौक स्टेडियम और केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बीच दो क्रिकेट मैच खेले गए। फाइनल मैच में चौक की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। चौक क्रिकेट टीम लखनऊ की तरफ से अनुनय पाठक और अयान श्रीवास्तव ने पारी की शुरुआत की। परंतु अयान केवल चार रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। जिसके उपरांत उतरे अन्य बल्लेबाज भी बगैर किसी प्रकार की करामात दिखाए ही वापस लौट गए। वहीं लगातार एक छोर से अनुनय पाठक विकेट पर टिके रहे और पारी को आगे बढ़ाते रहे। इसमें आशु पटेल ने 23 (28) रन बनाकर कुछ देर तक अनुनय का साथ निभाया पारी के अंत तक टीम का कुल स्कोर 277 रन हुए। जिसमें सर्वाधिक रन अनुनय पाठक ने 143 गेंद पर 123 रन बनाए। 278 रन के लक्ष्य का पीछा करने उत...