रिषिकेष, मई 24 -- रोटरी क्लब सेंट्रल की ओर से शनिवार को मायाकुंड राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर नौ में 55 बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। क्लब के सदस्य दीपक तायल ने कहा कि क्लब जरूरतमंद बच्चों के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम चला रहा है। ताकि प्रत्येक बच्चों को शिक्षा में कोई परेशानी न आए। शिक्षिका अनीता वर्मा ने बताया कि क्लब द्वारा बच्चों को पाठ्य सामग्री दी गई और विद्यालय को एक पंखा भी भेंट किया गया। मौके पर शिक्षिका शबाना नगरिस, दीपक तायल, भारत खन्ना, हिमांशु रावत, नकुल त्यागी, हरि रतूड़ी, विकास गर्ग, देवव्रत अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...