गिरडीह, दिसम्बर 10 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवव्रत के नेतृत्व में कुल 55 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के बाद अल्ट्रासाउंड के लिए जमुआ भेजा गया। वहीं आयोजित शिविर में दूरदराज गांवों से आई कुल चार महिलाओं का बंध्याकरण आपरेशन किया गया। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सूरज कुमार, जीएनएम खिरोधर मुर्मू, एएनएम सोनमणि सोरेन, खुशबू पांडेय, मोनिका कुमारी, पंकज कुमार, मोहम्मद संताज आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...