कटिहार, अप्रैल 26 -- कटिहार। कटिहार शुक्रवार को उप मत्स्य निदेशक (सांख्यिकी एवं विपणन) पटना की अध्यक्षता में उप मत्स्य निदेशक, पूर्णियां परक्षिेत्र, पूर्णियां, जिला मत्स्य पदाधिकारी-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, कटिहार, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी, मत्स्य विकास पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक कैम्प के माध्यम से प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अन्तर्गत नया तालाब नर्मिाण एवं उन्नत इनपुट, तालाब मात्स्यिकी विशेष सहायता आदि योजनान्तर्गत प्राप्त कुल 55 आवेदन के आवेदकों के साथ बैठक की गई। जिसमें भौतिक रूप से 22 आवेदक एवं 15 आवेदक वीसी के माध्यम से उपस्थित हुए। एक आवेदक को छोड़कर सभी आवेदकों के द्वारा कार्यादेश प्राप्त होने के साथ ही कार्य प्रारंभ करने की सहमति व्यक्त की गई। सभी क्षेत्रीय प्रभारी को दो दिनो...