बदायूं, अगस्त 8 -- नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने रक्षाबंधन औऱ जन्माष्टमी के मद्देनजर 548 सामान्य कर्मचारियों, सफाईकर्मियों, पेंशनर और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 16 लाख रुपये का एरियर बांटा। पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने कहा कि उनकी हमेशा से मंशा रही है प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान रहे। नगर पालिका के प्रत्येक कर्मचारी को अपने परिवार का सदस्य मानती है। गुरुवार को नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस पर 359 कर्मचारियों को एरियर में छह लाख 60 हजार 737 रुपये, पेंशन एरियर दिए गया। अन्य कर्मचारियों को अन्य मद में रुपये दिए। इस प्रकार 548 कर्मचारियों को 16 लाख एक हजार 909 रुपये का भुगतान किया गया है। रक्षाबंधन औऱ जन्माष्टमी पर सभी शहरवासियों को पेयजलापूर्ति औऱ स्ट्रीट लाइट की पर्याप्त सुविधा मिले। मुख्...