औरैया, नवम्बर 10 -- औरैया, संवाददाता। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत यह कार्यक्रम जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया, स्वशासी मेडिकल कॉलेज चिचौली तथा जनपद के सातों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक साथ आयोजित हुआ। इस दौरान 546 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई जबकि 54 का अल्ट्रासाउंड कराया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को जनपद औरैया में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विशेष स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया, स्वशासी मेडिकल कॉलेज चिचौली तथा जनपद के सातों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक साथ आयोजित हुआ। अभियान के दौरान कुल 546 गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। इनमें 170 महिलाओं को अल्ट्रासाउंड जांच हेतु चिन्हित किया गया, जबक...