बहराइच, जनवरी 3 -- रुपईडीहा, संवाददाता। मानव तस्करी को लेकर सुरखा बलों की सक्रियता के चलते बीते एक वर्ष में 545 महिलाओं, युवतियों को बचाने में सफलता मिली। इस युवतियों का रुपईडीहा से सटे माइती नेपाल की शाखा से उद्धार किया गया। जानकारी देते हुए माइती नेपाल नेपालगंज के संयोजक केशव कोइराला ने बताया कि मानव तस्करी के लिए संवेदनशील इंडो नेपाल बार्डर, नेपालगंज से प्रत्येक वर्ष भारी संख्या में महिलाएं व युवतियों को भारत भेजा जात है। इन युवतियों को रोजगार व अन्य किसी बहाने भारत के विभिन्न शहरों में जाता रहा है। कोइराला ने बताया कि बीते एक वर्ष में भारत के जोखिमपूर्ण यात्रा में जा रही ऐसी 545 युवतियों व महिलाओं को रोककर जांच की गई। ऐसी युवतियों को सीधे उनके अभिभावकों को सौंपा गया है। इन्हें रुपईडीहा होकर भारतीय शहरों में भेजा जा रहा था। कोइराला ने ...