फतेहपुर, नवम्बर 28 -- फतेहपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन शनिवार को किया जाएगा। चार स्थानों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 545 जोड़े विवाह मंडप में अग्नि के सात फेरे लेकर एक दूसरे का हाथ थामेंगे। हालांकि दूसरे फेज के विवाह दिसम्बर में कराए जाने की योजना है। सामूहिक विवाह के दौरान किए गए आवेदनों के सापेक्ष पहले फेज में चार स्थानों पर ही विवाह का आयोजन कराया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में इस बार पूर्व की अपेक्षा अधिक धन भी कन्या के खाते में भेजा जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार यादव ने बताया कि इस बार प्रति जोड़ा एक लाख रुपये का खर्च आएगा। जिसमें से 15 हजार रुपये आयोजन आदि में खर्च आएगा जबकि 25 हजार रुपये के वर व वधुओं को गिफ्ट आइटमों के साथ ही अन्य सामग्री उ...