सीतामढ़ी, नवम्बर 30 -- सुरसंड। नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही 540 बोतल शराब को जब्त करते हुए स्थानीय पुलिस ने एनएच 227 लोहा पुल के निकट एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी अंधेरे का सहारा लेकर भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान मलाही वार्ड-10 के शत्रुघ्न मुखिया के पुत्र विजय मुखिया के रूप में हुई है। वहीं फरार साथी मुमताज अंसारी, इसराफिल अंसारी का पुत्र और उसी वार्ड का निवासी बताया गया है। थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता ने बताया कि पीटीसी मुकेश कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में शराब और अनिबंधित बाइक जब्त की गई है। दोनों आरोपितों पर केस दर्ज हुआ है। गिरफ्तार विजय मुखिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...