कानपुर, मई 15 -- कानपुर। नगर निगम की टीम ने गुरुवार को अतिक्रमण अभियान चलाया। टीम ने बख्तौरी पुरवा गांव में 20 पक्के चबूतरो का हटाया। इसी प्रकार जोन-5 में अवैध एवं अनाधिकृत रूप से प्रतिस्थापित 450 क्यास्क, 35 बिल बोर्ड व 45 रोड कास बैनर और हंसपुरम स्थित 03 होर्डिंग समेत 533 अवैध विज्ञापन-पटों को हटाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...