गोरखपुर, अगस्त 27 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। मंगलवार को इफको की यूरिया रैक रेल हेड खलीलाबाद में लगी जिसमें से साधन सहकारिता समितियों के लिए 1150 टन यूरिया मिली है। इस यूरिया को गोरखपुर की 54 साधन साधन सहकारी समितियों पर वितरण के लिए रेल हेड से सीधे उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा बुधवार को कृभकों की यूरिया रैक प्राप्त आने की संभावना है जिससे 530 टन यूरिया गोरखपुर को मिलेगी। एआर कोऑपरेटिव नीरज कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीसीएफ बफर गोदाम में लगभग 900 टन यूरिया संरक्षित है। लगातार समितियों की मांग के अनुसार उर्वरक की आपूर्ति की जा रही है। वर्तमान में समितियों पर पहले से ही लगभग 1700 टन यूरिया उपलब्ध है। उन्होने किसानों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी खतौनी के साथ संबंधित समिति पर जाकर अपनी जोत/रकबा के अनुसार यूरिया प्राप...