रुद्रपुर, जून 25 -- नानकमत्ता/सितारगंज। सितारगंज और नानकमत्ता क्षेत्र में कच्ची शराब तस्करी के आरोप में दो लोगों को 54 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। नानकमत्ता थाना पुलिस ने मंगलवार को जसवीर सिंह उर्फ बबलू पुत्र हीरा सिंह निवासी ग्राम विधैया के कब्जे से 34 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इधर सितारगंज कोतवाली पुलिस ने एल्डिको सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र के पास प्रशान्त सरकार पुत्र रतन सरकार निवासी ठाकुरनगर नंबर-एक रूदपुर को 41 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। सिडकुल चौकी इंचार्ज दीपक कौरशिक ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार की सायं चेकिंग के दौरान 41 पाउच में करीब 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...