गाजीपुर, जुलाई 29 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। शहर कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ आपरेशनल यूनिट लखनऊ की संयुक्त टीम ने एक हेरोइन तस्कर सोमवार को महुआबाग से गिरफ्तार किया। उसके पास से 540 ग्राम मारफीन (हेरोइन) बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 54 लाख रुपये आंकी गई है। पकड़ा गया तस्कर वाराणसी का रहने वाला है। शहर कोतवाल दीन दयाल पांडेय ने बताया कि एएनटीएफ आपरेशनल यूनिट लखनऊ के निरीक्षक दर्शन यादव को सूचना मिली की एक हेरोइन तस्कर गाजीपुर के महुआबाग में हेड पोस्ट ऑफिस के निकट रह रहा। वह हेरोइन की तस्करी कर रहा है। जिसके बाद दबिश देकर तस्कर को महुआबाग से गिरफ्तार कर लिया गया। तस्कर का नाम अरशद पुत्र कमरुद्दीन के रूप में हुई है। वह मूल रूप से वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के काजीपुराकला का रहने वा...