गाजीपुर, सितम्बर 7 -- गाजीपुर (गहमर)। न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। रविवार को सुबह नौ बजे से ही मरीज पहुंचने लगे थे। मरीजों के सेहत की जांच कर दवाएं दी गयी। डा. अकित सिंह ने बताया कि वायरल फीवर से ग्रसित मरीज अधिक पहुंचे थे। इन मरीजों के स्वास्थ्य की जांचकर दवा वितरित किया गया। बताया कि 54 मरीज इलाज कराने के लिए पहुचे थे। सभी मरीजों को जरूरत के अनुसार सेहत की जांच कर दवा दी गयी। सर्दी, जुकाम, खांसी, सांस, एलर्जी से ग्रसित मरीजों की संख्या अधिक रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...