रिषिकेष, जुलाई 5 -- वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ने एम्स ऋषिकेश के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया, जिसमें 54 बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शनिवार को जीवनी माई धर्मशाला में एम्स ऋषिकेश के सहयोग से आयोजित शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन ने किया। उन्होंने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के बुजुर्गों को उनके क्षेत्र में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। एम्स के जीरियाट्रिक विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी धर के नेतृत्व में जनरल फीजिशियन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ, फिजियोथैरेपिस्ट ने रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में लाल पैथ लैब के सहयोग से लोगों के रक्त की जांच भी की गई। इसके अतिरिक्त मर्म तकनीक द्वारा डॉ. पवन कुमार एवं डॉ. नारायणी के सहयोग से ...