पाकुड़, अप्रैल 19 -- लिट्टीपाड़ा। एसं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शनिवार को बलरामपुर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में शिशु स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आयुष चिकित्सक डॉ. शेखावत हुसैन ने 0 से 6 वर्ष के बच्चों का स्वस्थ जांच किया। डॉ. शेखावत हुसैन ने बताया कि शिविर में बच्चों का सर्दी, खासी, मौसमी बुखार, जन्मजात बिकार सहित अन्य बीमारी का जांच कर दवा दिया गया। बताया कि शिविर में 54 बच्चों का जांच कर दवा दिया। साथ ही शिविर में बच्चों को टीका भी लगाया गया। मौके पर एएनएम रिंकू निसी हेम्ब्रम, आंगनबाड़ी सेविका कांति साहा, सहिया रेखा देवी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...