श्रावस्ती, जुलाई 8 -- श्रावस्ती, संवाददाता। एसपी ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। जिसमें चार मुख्य आरक्षियों समेत कुल 54 पुलिस कर्मचारियों के कार्यस्थल बदले हैं। साथ ही सभी को अपने नवीन तैनाती थाने में पहुंच कर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है। पुलिस अधीक्षक की ओर से सोमवार शाम को 54 पुलिस कर्मचारियों का दबादला किया। मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार कनौजिया को इकौना थाने से भिनगा कोतवाली, वहीं भिनगा कोतवाली से मुख्य आरक्षी भगवानदास को सिरसिया भेजा गया है। मुख्य आरक्षी सुभाष चन्द्र को भिनगा से सोनवा, भगवती प्रसाद को गिलौला थाने में स्थानांतरित किया गया है। इकौना में तैनात आरक्षी अंकुर शुक्ला, प्रवीण, संदीप यादव, हिमांशु सिंह, अतुल सिंह व अमित सिंह चौहान को कोतवाली भिनगा भेजा गया है। इसी तरह भिनगा कोतवाली से आरक्षी कमलेश कुमार को थाना ...