प्रयागराज, दिसम्बर 28 -- प्रयागराज। जिले की मतदाता सूची से 11 लाख 56 हजार और 349 मतदाताओं का नाम बाहर हो जाएंगे। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में लाख कोशिशों के बावजूद इतने मतदाताओं का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है। जिला निर्वाचन कार्यालय ने शनिवार को जो सूची जारी की है उसमें से 35 लाख 36 हजार 554 मतदाताओं के नाम ही शामिल हैं। जिले के 46,92,860 मतदाताओं में से 11,56,349 कुल के दूसरे स्थान पर जाने, अनुपस्थित रहने, मृत्यु या अन्य कारणों से कोई रिकॉर्ड नहीं मिल रहा है। चूंकि निर्वाचन आयोग ने एसआईआर की तारीख नहीं बढ़ाई है ऐसे में अब एक भी नाम जुड़ पाना मुश्किल होगा। अब यदि इनमें से कोई मतदाता अपना नाम जुड़वाना भी चाहे तो उसे नए मतदाता के रूप में शामिल होना होगा और उसके लिए फार्म छह भरना पड़ेगा। दो लाख 87 हजार 828 मतदाताओं की 2003 की मतदाता ...