पलामू, फरवरी 17 -- पाटन। प्रखंड के राजकीय स्तरोन्नत उच्च विद्यालय सिक्कीकला के 54 छात्र- छात्राओं को वित्तीय वर्ष 2023-24 की साइकिल अब तक नहीं मिली है। प्रभारी प्रिंसिपल राम सुंदर कुजूर ने बताया कि आठवीं कक्षा में अध्ययनरत 54 छात्र- छात्राओ को साइकिल के लिये बीआरसी में नवम्बर 23 में ही सूची जमा कराया गया था। किंतु सूची न तो कल्याण विभाग में भेजी गयी और न ही बीआरसी कार्यालय में ही मिल रही है। उन्होंने बताया कि साइकिल पाने से वंचित सभी छात्र- छात्राएं एससी, एसटी एवं ओबीसी कोटे के हैं। साइकिल नहीं मिलने से उन्हें दो किमी से अधिक दूरी पैदल तय कर स्कूल आना पड़ रहा है। बीआरसी पाटन की बीपीएम जरीना परवीन ने बताया उनके आने के पहले का मामला है। वस्तुस्थिति का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...