कन्नौज, मार्च 17 -- कन्नौज। महादेवी गंगा घाट पर नहाने समय डूबे युवक की तलाश रविवार देर शाम तक जारी रही। घटना के 54 घंटे बाद तक युवक का कोई पता नहीं चल सका। हालांकि युवक की तलाश में जुटी एसडीआरएफ टीम सहित पीएसी बल एवं स्थानीय गोताखोर लगातार गंगा नदी में युवक की खोज कर रहे हैं। उधर पारिवारिक जनों का रो-रो कर बुरा हाल है बता दें कि शुक्रवार को होली खेलने के बाद दोपहर 12:00 बजे साथियों के साथ महादेवी गंगा घाट पर गंगा स्नान करने गया सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव टिड़ियापुर निवासी 18 वर्षीय अंकित कुशवाहा पुत्र पंचम सिंह गहरे पानी में डूब गया था। स्थानीय गोताखोरों सहित एसडीआरएफ टीम एवं पीएसी बल ने युवक की तलाश शुरू कर दी। लगातार तीसरे दिन तक चली तलाश के बावजूद अंकित का कोई पता नहीं चल सका । हालांकि रविवार देर शाम तक तलाश जारी रही। चौकी प्रभारी प्र...