बरेली, मई 14 -- एसएसएआई राजेश कुमार सोमवार को पुलिस टीम के साथ कस्बे में गश्त कर रहे थे। इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि दो युवक चरस के साथ रामलीला ग्राउंड में खड़े हुए हैं। उन्होंने घेराबंदी कर युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम जावेद निवासी ग्राम खिजरपुर व रुम सिंह निवासी ग्राम चुनुआ बताया। पुलिस ने सीओ की मौजूदगी में उनकी तलाशी ली तो जावेद के पास से 29 ग्राम और रुम सिंह के पास से 25 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...