भागलपुर, अप्रैल 29 -- केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी में बॉस्केट बॉल के लिए 54वीं संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष लीलाधर पांडेय और कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव ने मशाल प्रज्वलित कर खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। सभी प्रतियोगिताएं 28, 29 और 30 अप्रैल को तीन दिनों तक होनी हैं। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से लगभग 100 विद्यार्थी और अनुरक्षक शिक्षक शामिल हुए हैं। पटना संभाग के सभी खिलाड़ियों एवं अनुरक्षक शिक्षकों का स्वागत नृत्य एवं मधुर वचनों से किया गया। विद्यालय प्राचार्या डॉ. जया पांडेय मिश्रा द्वारा अतिथियों को हरित पादप भेंटकर एवं खेल शिक्षक राजेश रंजन द्वारा बैज और टोपी प्रदान कर अभिनंदन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...