गाजीपुर, फरवरी 12 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद में 537 परिषदीय विद्यालयों की बाउड्रीवाल क्षतिग्रस्त है। अब इन बाउड्रीवाल का निर्माण कराई जाएगी। इसके लिए उच्चाधिकारियों की ओर से ग्राम पंचायत सचिवों को जल्द कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया है। गाजीपुर में संचालित परिषदीय विद्यालयों का व्यापक स्तर पर कायाकल्प कराया गया है। तमाम विद्यालयों को आधुनिक तकनीकी से जोड़ा जा रहा है, ताकि छात्रों को बेहतर शिक्षा दी जा सके। छात्रों के शैक्षिक उन्नयन का भी प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत विद्यालयों में टाइल्स आदि लगवाए गए। पाइप लाइन बनाई गई और टंकी लगाया गया। बच्चों के लिए कुर्सी मेज की भी व्यवस्था की गई। लेकिन विद्यालयों में तमाम जगहों पर बाउंड्री वाल या तो नहीं है या फिर बनी है तो क्षतिग्रस्त है। इससे छात्रों की सुरक्षा खतरे में रहती है। छात्र विद्यालय...