प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 23 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से मंगलवार को चिलबिला स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों की ओर से कुल 362 प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभव त्रिवेदी के अनुसार, रोजगार मेले में मंगलवार को कुल 530 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया था। निजी क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधियों की ओर से लिए गए साक्षात्कार के बाद 362 प्रतिभागियों को चयन किया गया। आयोजन में राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार, रोजगा मेला प्रभारी शुभम श्रीवास्तव, अभिषेक पांडेय, संतलाल पाल, बृजकुमार, संजय आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...